Saturday, December 5, 2009

इलाज से बचाव बेहतर

चूरू, 05 दिसंबर। ‘ इलाज से बचाव बेहतर’ की तर्ज पर चूरू के झारिया मोरी स्थित राजकीय सेठ जगन्नाथ पुष्प कुमार बागला बालिका विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए होमियोपैथिक दवा एन्फ्लूएंजिन-200 की खुराक पिलाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलक्टर डा के के पाठक ने बच्चों को दवा पिलाकर किया।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि स्वाइन फ्लू से घबराने की नहीं, अपितु बचाव के लिए एहतियात बरतने की जरूरत है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे स्वास्थ्य के संबंध में तमाम तरह की सावधानियां बरतें ताकि किसी भी बीमारी का संक्रमण उनमें नहीं हो। पाठक ने बताया कि जिले में स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए तमाम तरह के उपाय किए जा रहे हैं तथा इस संबंध में लोगों में जागरुकता की ज्यादा आवश्यकता है। जिला कलक्टर ने इस मौके पर बच्चों से स्वास्थ्य संबधी रोचक प्रश्न पूछे। वरिष्ठ होमियोपैथी चिकित्सक डाॅ अमरसिंह शेखावत ने बच्चों को स्वाइन फ्लू के लक्षण बताते हुए कहा कि इस बीमारी में जुकाम की तरह आंख व नाक से पानी बहता है तथा सांस लेने में दिक्कत के साथ साथ उल्टी-दस्त व बुखार हो जाता है। उन्होंने बताया कि एन्फ्लूएंजिन-200 की एक खुराक पीने के बाद स्वाइन फ्लू का खतरा टल जाता है। उन्होंने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि इस बीमारी के संभावित खतरों को टालने के लिए हम सावधानी बरतें और लोगों को जागरुक करे। चूरू जिला उद्योग व्यापार संघ व शेखावाटी होमियोपैथी मेडिकल एसोसिएशन के सौजन्य तथा ओमप्रकाश चैधरी के आर्थिक सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में उद्योग व्यापार संघ के विमल सारस्वत, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक ओमप्रकाश जांगिड़ ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन शमशाद ने किया। इस मौके पर प्रभु भालेरीवाला, कमल महनसरिया, प्रधानाध्यापिका श्रीमती शारदा रणवां सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment